India vs West Indies, 1st ODI : Virat Kohli gets clean bowled by Sheldon Cottrell |वनइंडिया हिंदी

2019-12-15 1

Sheldon Cottrell strikes again. This time Virat Kohli. Sheldon Cottrell took wicket of Rahul and Kohli in one over and it was a body blow to India. Excellent bowling from Cottrell, he knew there was nothing on offer. here so he cleverly changed the pace of this delivery again. It was slightly wide and Kohli wanted to dab it to third man, he plays it down the wrong line and inside edges it back onto his stumps. India in a spot of bother here at Chepauk.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से पहले वनडे मैच में शतक की उम्मीद थी. लेकिन, ऐसा हो नहीं पाया. विराट कोहली चेन्नई वनडे मैच में फ्लॉप रहे. महज 4 बनाकर विराट कोहली आउट हो गए. विंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल ने कोहली को अपना शिकार बनाया. भारत की पारी के सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर किंग कोहली का विकेट गिरा. कॉट्रेल ने उन्हें बोल्ड किया. हालांकि, भारतीय कप्तान अनलकी साबित हुए. गेंद उनके बल्ले से लगकर स्टम्प पर जाकर लगी. शेल्डन कॉट्रेल ने अपनी इस आखिरी गेंद पर पेस में बदलाव किया था. क्योंकि इससे पहले जब कोहली उन्होंने थोड़ी तेज फेंकी थी. तो कोहली ने उसे चौके के लिए भेज दिया था.

#INDvsWI #ViratKohli #KieronPollard #Chennai